हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत शुक्रवार की सुबह 7:00 मतदान शुरू हो गया। लोग बढ़-चढ़कर वोटिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। महिलाएं भी इस दौरान वोट डालने की कतार में दिखाई पड़ी। लंबी-लंबी कतारें दिखाई पड़ रही हैं जो कि यह बता रही है कि मतदाता मतदान करने के लिए जागरुक है। चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए हापुड़ की जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा, हापुड़ के पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने पुलिस बल के साथ विभिन्न मतदान केंद्र पर पहुंचकर चेकिंग की, व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। साथ ही सभी से मतदान करने की अपील की। हापुड़ के पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि सुबह 7:00 मतदान शुरू हो गया। 77 मतदान केंद्र ऐसे हैं जो कि क्रिटिकल कैटेगरी में आते हैं जहां सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। जरूरत पड़ने पर चेकिंग की जा रही है। वहीं जिले में पर्याप्त संख्या में पैरामिलिट्री फोर्स, पीएसी और लोकल पुलिस तैनात है।
लोग घरों से निकल कर अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं। दिव्यांग, बुजुर्ग भी इस दौरान मतदान केंद्र पहुंच रहे और अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं। जाने-माने उद्यमी संजीव अग्रवाल रविंद्र ऑयल ने अपनी पत्नी के साथ मत का प्रयोग कर सेल्फी सोशल मीडिया पर पोस्ट की। वहीं सचिन एसएम ने भी अपने परिजनों के साथ मिलकर वोट डाला और सभी से वोट डालने की अपील की। हापुड़ के शिवपुरी के रहने वाले गुरजीत चावला ने भी वोट डालकर सभी को मतदान के लिए प्रेरित किया।
VIDEO: होलसेल दामों पर खरीदें फैंसी हार्डवेयर, इलेक्ट्रिक तिजोरी भी उपलब्ध: 9837035492