
नाबालिग को ले भागे तीन नौजवान
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):थाना बाबूगढ के गांव गोहरा आलमगिरपुर से तीन नौजवान एक नाबालिग को ले भागे।आरोपियों मे से एक का नाबालिग के घर आना-जाना था।
पुलिस के अनुसार नाबालिग गांव के ही एक स्कूल मे 12 वी की छात्रा है जो 28 नवम्बर को प्रातःकाल भ्रमण पर निकली थी परन्तु घर नही लौटी।छात्रा को काफी खोजा गया परन्तु वह नही मिली।पुलिस रिपोर्ट में आकाश,बादल व अतुल को नामजद किया गया है जिसमे आकाश व अतुल सगे भाई है।पुलिस जांच में लगी है।
लाजपत नगर, चांदनी चौक का माल अब हापुड़ से खरीदें, 390 रुपए से शुरू: 9456414025




























