पिलखुवा: तीन साल के बालक की नाले में गिरकर डूबने से मौत

0
765







हापुड़, सीमन/रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रमपुरा में तीन साल का बच्चा घर के पास खेल रहा था जो कि खेलते-खेलते नाले में गिर गया। जब बच्चा वापस नहीं लौटा तो परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई जिसके बाद बालक का शव नाले से बाहर आया तो लाश देख उनके होश उड़ गए। इसके बाद उन्होंने जमकर हंगामा किया।
तीन वर्षीय काशू पुत्र अनुज निवासी मोहल्ला रमपुरा शनिवार को घर के पास खेल रहा था। तभी वह नाले में जा गिरा और उसकी मौत हो गई जिसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया और नगर पालिका के खिलाफ नारेबाजी की।
मोहल्ले के लोगों को शनिवार शाम के समय मासूम का शव नाले में दिखाई दिया जिसके बाद बच्चे के शव को बाहर निकाला गया। मासूम की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया जिनका रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं परिजन और मोहल्ले के लोगों ने नगर पालिका के खिलाफ सड़क पर जमकर नारेबाजी कर जाम लगाने का प्रयास किया। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here