हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में चोरों ने अब तीन सफेद घोड़ियों को चोरी कर लिया है। चोरी की इस वारदात के बाद पुलिस के लिए चुनौतियां बढ़ गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।
बता दें कि जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के मौहल्ला गांधी विहार निवासी धर्मपाल पुत्र मुरालीलाल के प्लॉट में तीन घोड़ियां बंधी हुई थी। चोरों ने किसी समय तीन घोड़ियों को बड़े ही शातिर तरीके से चुरा लिया और फरार हो गए। धर्मपाल ने देखा कि घोड़ियां अपने स्थान पर नहीं हैं तो उसने पुलिस की शरण ली और मामले में जांच की मांग की। बता दें कि उपनिरीक्षक मुनेन्द्र सिंह ने अज्ञात के खिलाफ धारा 380 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
हापुड़ में चखे अमृतसरी छोले और चूर-चूर नान का स्वाद: 8979755041, 7055225333
