तीन वारंटी पुलिस ने जेल भेजे

0
130







तीन वारंटी पुलिस ने जेल भेजे
हापुड़,सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड में वारंटियों की धर पकड़ का सिलसिला जारी है।
पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वारन्टी व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना हापुड़ नगर, पिलखुवा व हाफिजपुर पुलिस ने तीन वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।वारंटी रफीक नगर हापुड का तौफिक,नौरंगपुरी का सुनील शर्मा व सादकपुर का चुन्नी हैं,जो तारीख पर अदालत में उपस्थित नहीं हुए और अदालत से जारी वारंट के आधार पर पुलिस ने धर दबोचा लिया।

Siddharth Children Academy: Admission Open: 9568113347




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here