कोहरे में तीन वाहन आपस में भिड़े

0
269








हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ में कोहरे का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है जिसका असर आम जनमानस पर भी पड़ रहा है। सोमवार की सुबह तीन वाहन हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के बुलंदशहर रोड बाईपास पर आपस में जा भिड़े। इस दौरान एक वाहन का चालक घायल हो गया जिसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को साइड करा कर जांच शुरू की।
मामला सोमवार की तड़के का है जब एक छोटा हाथी जैसे ही थाना देहात क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर स्थित बुलंदशहर रोड बाईपास के पास पहुंचा तो वह पंचर हो गया जिसके बाद चालक ने वाहन को साइड लगाकर टायर बदलने का कार्य शुरू किया। इसी बीच पीछे से आई एंबुलेंस समेत दो वाहनों की भिड़ंत हो गई जिसमें छोटे हाथी का चालक घायल हो गया। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची जिसने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और क्षतिग्रस्त वाहनों को साइड कराकर जांच में जुट गई।

Special Offer: Hungry Hackers दे रहे हैं 20% की छूट: 7248676869






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here