हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर हापुड़ देहात क्षेत्र के ततारपुर कट के पास तीन वाहनों की आपस में भिड़ंत हो गई। इस दौरान चार लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही क्रेन के माध्यम से क्षतिग्रस्त मकानों को साइड कराया।
मामला मंगलवार का है जब राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर स्थित ततारपुर कट के पास तीन वाहनों की भिड़ंत हो गई। इस दौरान हाइवे पर चीख-पुकार मच गई। ट्रक, कार और छोटा हाथी इस दौरान भिड़ गए जिसके चलते सड़क हादसा हुआ। मौके से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को मामले से अवगत कराया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही क्षतिग्रस्त वाहनों को साइड कराया। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी और तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।