हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की किठौर रोड पर शुक्रवार की रात आई तेज आंधी के कारण गांव ट्याला के पास लिप्टिस के तीन पेड़ अचानक गिर गए जिसकी वजह से सड़क पर जाम लग गया। इस दौरान यातायात पूरी तरह बाधित हो गया और आने जाने का रास्ता बंद हो गया। इस दौरान एक दो बाइक भी पेड़ों के नीचे दब गई। गनीमत रही किसी को चोट नहीं आई। जाम इस कदर लगा कि लोग मजबूरन वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करने लगे।
मामला शुक्रवार की रात का है जब अचानक मौसम ने करवट ली और तेज आंधी शुरू हो गई। भीषण तूफान के आगे किठौर रोड पर खड़े लिप्टिस के तीन पेड़ अचानक सड़क पर गिर गए जिसकी वजह से यातायात पूरी तरह अवरुद्ध हो गया जो मजबूरन वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल करते नज़र आए।