पुस्तक एक्सचेंज मेले से तीन हजार छात्र हुए लाभान्वित

0
90
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314








पुस्तक एक्सचेंज मेले से तीन हजार छात्र हुए लाभान्वित
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):लक्ष्य निर्माण योजना ट्रस्ट पंजीकरण ( लक्ष्य ज्ञान के प्रसार का ) के तत्वावधान में आठवां पुस्तक एक्सचेंज मेला आर्य समाज मंदिर हापुड़ में पुस्तक एक्सचेंज और पुस्तक दान मेले का आयोजन रविवार को संपन्न हो गया। इस मेले में बडी तादाद में अभिभावक और बच्चों ने हिस्सा लिया। इस मेले में बच्चों का पंजीकरण कर लगभग 10000 किताबें बच्चों को निशुल्क प्रदान की गई।इस मेले में लगभग तीन हजार बच्चे पुस्तकों द्वारा लाभान्वित हुए, संस्था के कार्य को पुस्तक मेले में आए लोगों ने काफी सराहना कर संस्था के सदस्यों को प्रोत्साहित किया। लक्ष्य का प्रयास सफल रहा, पुस्तक एक्सचेंज मेले में सदस्यों ने अपने द्वारा संस्था के कार्य में अपनी सहभागीता दी, धीरज गुप्ता, हरि प्रकाश गुप्ता, प्रगति गुप्ता, ध्वनि गुप्ता, राजकुमार शर्मा, रीना गुप्ता, नीरज गुप्ता राकेश सिंहल, ज्ञानेश्वर झा, कपिल गुप्ता, सुशील गुप्ता, नितिन माहेश्वरी, नरेश मिश्रा, शशि गोयल, ओ.पी गुप्ता, शरद, हर्षवर्धन माहेश्वरी वरुण , ओम प्रकाश, सरिता अग्रवाल आदि उपस्थित रहे, आरोग्य हॉस्पिटल के एम डी डॉ पराग शर्मा ने लक्ष्य निर्माण योजना के सभी सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि मां सरस्वती की कृपा से लक्ष्य की तरफ से अज्ञान रूपी अंधकार हटकर ज्ञान रूपी प्रकाश आएगा।

Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010