हापुड़ के दो समेत तीन चोर सहारनपुर में गिरफ्तार
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के सिकंदर गेट के मोहल्ला भंडा पट्टी निवासी आशु पुत्र अहमद अली व सरफराज पुत्र ईदवाह उर्फ ईद उल हसन समेत तीन को सहारनपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सहारनपुर पुलिस ने तीनों को पकड़कर उनसे सोने-चांदी के गहने समेत चोरी के 25 लाख रुपए का सामान बरामद किया है जो उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश व महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में चोरी की घटना को अंजाम दे चुके हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों पर 40 से अधिक मुकदमे पंजीकृत हैं।
सहारनपुर पुलिस लाइन में शनिवार को एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि तीन दिसंबर को सदर बाजार थाना क्षेत्र के न्यू मक्खन कॉलोनी के हरिकांत शर्मा के बंद मकान में सोने-चांदी के आभूषण और एक लाख रुपए नकद चोरी कर लिए थे। शनिवार की सुबह करीब 11:00 बजे पुलिस ने कार सवार तीनों चोरों को दबोचा था जिनसे सहारनपुर व देहरादून से चोरी हुए गहने भी बरामद किए हैं। पुलिस ने आशु व सरफराज के साथ-साथ शैलेंद्र विश्वकर्मा निवासी मध्य प्रदेश को भी दबोचा है।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर