हापुड़ के तीन छात्र मंडल स्तर प्रतियोगिता में भाग लेंगे

0
170






हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): एस0एस0वी0 कॉलिज, हापुड की एन0एस0एस0 इकाई द्वारा उत्तर प्रदेश शासन द्वारा निर्देशित आजाद का अमृत महोत्सव एवं चौरी चौरा महोत्सव का सम्मिलित रूप से ‘मेरठ क्रान्ति पर्व’ के उपलक्ष्य में जनपद स्तर पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें हापुड जनपद के एस0एस0वी0 कॉलिज हापुड, ए0के0पी0 कॉलिज हापुड एवं आर0एस0एस0 कॉलिज पिलखुवा के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में एस0एस0वी0 कॉलिज हापुड के गगन कुमार एवं आयुषी गर्ग ने क्रमशः प्रथम एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा ए0के0पी0 कॉलिज हापुड की मुस्कान ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन एस0एस0वी0 कॉलिज हापुड के प्राचार्य डॉ0 सतीश कुमार एवं नोडल अधिकारी राजकीय महाविद्यालय बुलन्दशहर की प्राचार्या डॉ0 जीनत जैदी के द्वारा किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन एस0एस0वी0 कॉलिज हापुड के कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 ऋतु सिंह, डॉ0 जी0के0 शर्मा, श्री संजय कुमार, ए0के0पी0 कॉलिज हापुड के कार्यक्रम अधिकारी एवं आर0एस0एस0 कॉलिज पिलखुवा के कार्यक्रम अधिकारियों द्वारा किया गया। इससे पूर्व दिनांक 10 दिसम्बर 2021 को इस प्रतियोगिता का तहसील स्तर पर आयोजन किया गया था जिसमें प्रत्येक महाविद्यालय से तीन-तीन छात्र-छात्राओं का चयन किया गया था। प्रतियोगिता की समाप्ति पर महाविद्यालय के प्राचार्य ने विजेता विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ दीं। ये विजेता विद्यार्थी दिनांक 17 दिसम्बर 2021 को मण्डल स्तर पर सहभागिता करेंगे।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here