तीन सगे भाई आईपीएल पर सट्टा करते हुए पकड़े गए
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना कपूरपुर पुलिस ने आईपीएल मैच पर सट्टा लगाने वाले तीन क्रिकेट सटोरियों को एक मकान से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सटोरियों के कब्जे से 55 हजार 500 रुपए नकद व सात मोबाइल फोन बरामद किए है।
पुलिस ने बताया कि एक सटीक सूचना पर पुलिस ने थाना कपूरपुर के गांव डहाना के एक घर में संचालित आईपीएल पर क्रिकेट के सट्टे के ठिकाने पर छापा मारा। यह ठिकाना तीन सगें भाईयों द्वारा संचालित किया जा रहा था। पुलिस ने मौके से गांव डहाना के वीरेंद्र गर्ग के बेटे राहुल गर्ग, मुकेश गर्ग व रोबिन गर्ग को धर दबोचा।पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 55 हजार 5 सौ रुपए नकद, तथा सात मोबाइल फोन बरामद किए है। मोबाइल फोन में चैटिंग का पुलिस विशलेषण कर रही है,जिससे अन्य सटोरियों के पकड़े जाने की प्रबल सम्भावना है।