हापुड़ की तीन खिलाड़ी मॉडर्न पेंटाथलॉन के लिए चयनित

0
177









हापुड़ की तीन खिलाड़ी मॉडर्न पेंटाथलॉन के लिए चयनित

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): उत्तराखंड में आयोजित हो रहे 38वें नेशनल गेम्स के मॉडर्न पेंटाथलॉन में हापुड़ के तीन खिलाड़ियों का चयन हुआ है। चयनित खिलाड़ियों को बधाई देने वालों का सिलसिला लगातार जारी है। यह खिलाड़ी राष्ट्रीय पटल पर अपनी प्रतिभाएं दिखाएंगी। मॉडर्न पेंटाथलॉन के तकनीकी अधिकारी रामानंद राय ने बताया कि हापुड़ निवासी रिया वर्मा बायथल में प्रतिभाग करेंगी जिसमें 1600 मीटर दौड़ने के पश्चात 200 मीटर तैरना और फिर से 1600 मीटर दौड़ना होता है। वहीं प्रोत्साहन कुटीर बाबूगढ़ में प्रशिक्षण ले रही सौम्या राय ट्रायथलान में भाग लेंगी जिसमें रनिंग, शूटिंग और स्विमिंग करना होता है।
रिद्धिमा राय इवेंट टेट्राथलान में प्रतिभाग करेंगी जो सबसे कठिन माना जाता है। इसमें रनिंग, शूटिंग, स्विमिंग के साथ-साथ तलवारबाजी भी करनी होती है। खेल आठ फरवरी से शुरू हो रहे हैं। पंकज अग्रवाल, डॉक्टर आनंद प्रकाश, बैनर्जी भारती, मधु आदि ने सभी को शुभकामनाएं दी।

Coaching के लिए कॉल करें: 7351945695 || Shriyanshi Study Point






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here