
फर्जी बैनामा कराने पर महिला सहित तीन गिरफ्तार
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना कपूरपुर पुलिस ने फर्जी एवं कूटरचित दस्तावेजों द्वारा बैनामा करने के मामले में एक महिला सहित तीन आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी धौलाना के गांव करीमपुर भाईपुर का सोनू,सपनावत का राजकुमार तथा जनपद बुलन्दशहर के गांव धनौरा की सोनी है।पुलिस ने तीनो को जेल भेज दिया है।
रवि स्नैक्स कॉर्नर: अमूल मक्खन से बनीं तवा चाप खाने के लिए आर्डर करें: 9917226600 पर




























