
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र के बाईपास पर हरोड़ा फ्लाईओवर के ऊपर महिंद्रा पिकअप का टायर बदल रहे तीन लोगों को अनियंत्रित बाइक सवार ने टक्कर मार दी। सड़क हादसे के दौरान तीनों घायल हो गए। वहीं बाइक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जनपद अमरोहा के थाना सैधनगली के उझारी गांव का सलमान अपने साथी ताहिर और हसनपुर के आदिल के साथ गाजियाबाद जनपद के डासना से महिंद्रा पिकअप गाड़ी में सामान भरकर बुधवार की सुबह अपने गांव लौट रहा था। गाड़ी जैसे ही सिंभावली थाना क्षेत्र के बाईपास पर हरोड़ा फ्लाईओवर के पास पहुंची तो उसका अगला टायर फट गया। चालक ने वाहन को रोक कर अपने साथियों के साथ टायर बदलने का कार्य शुरू किया तभी हापुड़ की ओर से आ रहे बाइक सवार ने अनियंत्रित होकर तीनों को टक्कर मार दी। तीनों घायल हो गए। पुलिसकर्मी राजकुमार और अरविंद ने राहगीरों की सहायता से तीनों को अस्पताल पहुंचाया जहां दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।























