
हर्बल कंपनी की दवाओं का व्यापार करने के नाम पर तीन लाख रुपए हड़पे
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के गांव ततारपुर निवासी दंपति से हर्बल कंपनी की दवाओं का व्यापार करने का नाम पर तीन लाख रुपए हड़पने का मामला सामने आया है। पुलिस ने एसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर शुरू कर दी है। पुलिस ने दो नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
गांव निवासी प्रीति सारस्वत ने बताया कि 1 जून 2023 को जिला बुलंदशहर के गांव खुशहालपुर निवासी मोहित शर्मा उसके घर आया था। आरोपी ने अपने आप को आयुर उपचार हर्बल कंपनी का हापुड़ प्रतिनिधि बताकर उसे व उसके पति को कंपनी का डीलर बनवाने का झांसा दिया। इतना ही नहीं आरोपी ने दंपति को 15 ला ख रुपए व्यापार में लगाकर 30 हजार रुपए प्रतिमाह तक की आमदनी का भी झांसा दिया। 10 जून 2023 को आरोपी मोहित शर्मा अपने साथी जिला गाजियाबाद के गांव चिपियाना बुर्ज निवासी डॉ धर्मेंद्र चौधरी को लेकर गढ़ रोड पर स्थित पक्का बाग मंडी में आया। आरोपी मोहित ने धर्मेंद्र चौधरी को कंपनी का मालिक भी बताया था। इसके बाद आरोपियों के झांसे में आकर उसके पति ने आरोपियों को दो लाख रुपए दे दिए। 26 जून 2023 को उसके पति ने आरोपियों की कहने पर कंपनी के खाते में एक लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद आरोपियों ने दंपति को कोई दवाई उपलब्ध नहीं कराई। तगादा करने पर धमकी देने लगे। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ऑफर: ई रिक्शा मात्र 35000 की डाउन पेमेंट पर, साथ में पाए एलईडी, आरओ, मिक्सर या वाशिंग मशीन: 7906867483
























