Representative Image
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): बिजली के गलत कनेक्शन देने के मामले में तीन जेई फंस गए हैं। जांच में दोषी पाए गए तीनों के खिलाफ चार्जशीट जारी हो गई है। मुख्य अभियंता सहारनपुर मामले की जांच कर रहे हैं और दोषियों के विरुद्ध जल्द ही कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मामला हापुड़ की बुलंदशहर रोड पर अवैध कॉलोनी से जुड़ा है जहां मामले की शिकायत होने के बाद जांच सहारनपुर के मुख्य अभियंता को सौंपी गई। जांच में एक जेई को तो दोबारा चार्जशीट जारी करने की तैयारी है। अधिशासी अभियंता मनोज कुमार ने बताया कि तीन जेई को क्षेत्र का चार्ज मिला लेकिन सभी ने नियम को ताक पर रखकर कनेक्शन दिए। शिकायत मिलने पर तीनों दोषी पाए गए।
Dewan Public School: Admissions Open From Nursery to Class IX: 8938050065