हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के गांव बदनौली स्थित प्राथमिक विद्यालय के पास अनियंत्रित वाहन चालक ने एक ऑटो में टक्कर मार दी। सड़क हादसे के दौरान ऑटो में सवार तीन लोग घायल हो गए जिनमें से नवनीत शुक्ला की मौत हो गई। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
आपको बता दें कि नवनीत शुक्ला निवासी गांव रामनगर थाना महोली जिला सीतापुर 21 सितंबर को गांव के ही मनोज व बिहार के चंपारण निवासी संजीव के साथ ऑटो से सीतापुर आ रहे थे। जैसे ही वह बदनौली के पास पहुंचे तो अज्ञात वाहन की चपेट में आने से ऑटो में सवार तीनों घायल हो गए। नवनीत शुक्ला की मौत हो गई।