तीन वाहनों की भिड़ंत में तीन घायल व एक की मौत
हापुड़, सीमन/ अशोक तोमर,अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर शुक्रवार की सुबह तीन, दो पहिया वाहनों की भिड़ंत हो गई जिसमें तीन लोग घायल हो गए जबकि एक ने दम तोड़ दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची जिसने एंबुलेंस की सहायता से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक की पहचान 35 वर्षीय तैयब निवासी खैर नगर मेरठ के रूप में हुई है जिसके शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।
मेरठ के खैर नगर निवासी तैयब अपने साथी सैयद अली हैदर के साथ केडीएम स्पोर्ट्स बाइक पर सवार होकर मेरठ से अमरोहा जा रहा था। जैसे ही वह देहात क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-नौ पर पहुंचा तो वह रास्ता भटक गया जिसके बाद उसने बाइक को मुरादाबाद की ओर जाने वाले मार्ग पर रॉन्ग साइड दौड़ा दिया।
जैसे ही बाइक गोंडी सलाई कट के ऊपर पहुंची तो उसकी भिड़ंत एक मोपेड से हो गई। मोपेड को चुन्नीलाल पुत्र तोताराम निवासी स्याना बुलंदशहर चला रहा था। चुन्नीलाल सड़क हादसे के दौरान घायल हो गया। तभी टीवीएस की राइडर बाइक पर सवार नवीन कुमार पुत्र धीर सिंह निवासी खैलाबदा मुजफ्फरनगर भी हादसे की चपेट में आ गया। नवीन कुमार मेडिसिन की एक कंपनी में जॉब करता था जो कि मुजफ्फरनगर जा रहा था।
सड़क हादसे के दौरान तीनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए जबकि चारों लोग घायल हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची जिसने एंबुलेंस की मदद से चारों को अस्पताल में भर्ती कराया जहां तैयब को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
सड़क पर छूटी आतिशबाजी:
बताया जा रहा है कि तैयब अपने साथी के साथ बाइक पर आतिशबाजी लेकर जा रहा था। सड़क हादसे के दौरान पटाखों ने भी आग पकड़ ली। इस दौरान राहगीरों के होश उड़ गए। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद हालातों को काबू में किया और यातायात व्यवस्था को दुरुस्त कराया। चिकित्सकों ने नवीन को घर भेज दिया है जबकि पुलिस ने तैयब के शव को कब्जे में ले लिया है। घायल चुन्नीलाल और सैयद अली का उपचार चल रहा है।
लक्ष्मी शॉपिंग मार्ट से खरीदें आइटम ज़रा हटके: 9837477500
