बकरा चोर से तीन बकरे बरामद
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):जनपद हापुड़ के थाना हापुड देहात पुलिस ने बकरा चोरी की एक घटना का अल्प समय में ही खुलासा कर दिया।
हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं चोरों व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना हापुड़ देहात पुलिस ने जरौठी रोड से एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया जिसके कब्जे से 03 जिन्दा बकरे, एक पाइप रिंच व एक अवैध चाकू बरामद किया है।ये बकरे एक दिन पहले ही चोरी गये थे।आरोपी बुलंदशहर रोड हापुड पर स्थित राजू विहार का विदेश कुमार है।पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
GPS tracker , CCTV कैमरे लगवाने के लिए कोल करें: 8979003261, 8126293996 पर