हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ में मिट्टी का अवैध खनन जोरो पर है। गढ़मुक्तेश्वर के थाना सिम्भावली क्षेत्र में विभाग ने तीन डम्परों को सीज किया है। एसडीएम अरविंद कुमार द्विवेदी के अनुसार थाना सिम्भवाली क्षेत्र के गांव वैट मोड़ पर अवैध खनन की जानकारी मिली। सूचना पाकर पुलिस के साथ टीम मौके के लिए रवाना हो गई। टीम ने वैट के पास मिट्टी भर कर ला रहे तीन डम्परों को रोक लिया। डम्पर के चालकों द्वारा कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। जिसके बाद परिवहन विभाग तीनों डम्परों को थाना सिम्भावली ले आया और सीज कर दिया। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
FoodHub दे रहे हैं Free Home Delivery (Min Rs. 200 within 3 KM), अभी कॉल करें: 6398888613, 7078480342
