12 घंटों में तीन बच्चों की एम्बुलेंस में गूंजी किलकारी

0
219









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) :  जनपद हापुड़ में गर्भवती महिलाओं और अन्यों के लिए संचालित 108 एंबुलेंस में 12 घंटे के भीतर तीन बच्चों का जन्म हुआ. एंबुलेंस कर्मी, चालक और आशा की सूझबूझ से सुरक्षित प्रसव कराया गया.
पहला मामला धौलाना का है जहां 21 वर्षीय गर्भवती महिला अंजू पत्नी मोनू निवासी बास्तपुर को प्रसव पीड़ा हुई जिसके बाद 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और गर्भवती महिला को लेकर अस्पताल के लिए रवाना हुई लेकिन रास्ते में ही प्रसव पीड़ा तेज होने पर आशा सुमन ने रास्ते में ही सुरक्षित प्रसव कराया जिसके बाद जच्चा-बच्चा को धौलाना सीएचसी में भर्ती कराया गया. दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं.
108 एंबुलेंस को सूचना मिली कि सहाना पत्नी साजिद निवासी गांव टेहपा को प्रसव पीड़ा हो रही है जिसके बाद एंबुलेंस मौके पर पहुंची और गर्भवती महिला को लेकर अस्पताल के लिए रवाना हुई लेकिन रास्ते में ही प्रसव पीड़ा तेज होने पर आशा गीता की सहायता से सुरक्षित प्रसव कराया गया जहां महिला ने बच्चे को जन्म दिया.
गुरुवार को एंबुलेंस एक और गर्भवती महिला के लिए वरदान साबित हुई जब 22 वर्षीय गर्भवती महिला पिंकी पत्नी रोहित निवासी सेहल बहादुरगढ़ को 108 एंबुलेंस गढ़ अस्पताल ले जा रही थी. रास्ते में ही प्रसव पीड़ा तेज होने पर आशा ममता की सहायता से महिला की सुरक्षित डिलीवरी कराई गई. जच्चा बच्चा पूरी तरह स्वस्थ हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

SIMS CONGRATULATES 2019 BATCH STUDENTS FOR EXCELLENT RESULT, MD/MS RESULT 100% PASS


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here