तस्करी की 33 पेटी अंग्रेजी शराब सहित तीन धंधेबाज पुलिस के हत्थे चढ़े

0
300









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान एक लग्जरी गाड़ी से 33 पेटी तस्करी की शराब बरामद की है, जो हरियाणा से तस्करी कर लाई जा रही थी। शराब की तस्करी के आरोप में पिलखुवा पुलिस ने तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है और शराब सहित लग्जरी गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया है।

पुलिस के अनुसार पिलखुवा पुलिस का एक दल दरोगा मनवीर सिंह, मौहम्मद परवेज व अजीत सिंह की अगुवाई में राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की चैकिंग कर रहा था कि पुलिस ने चैकिंग के लिए एक होंडा सिटी गाड़ी को जांच पड़ताल के लिए रोक लिया। दिल्ली नम्बर की इस गाड़ी की पुलिस ने जब तलाशी ली तो गाड़ी से करीब सवा लाख रुपए मूल्य की 33 पेटी अवैध शराब बरामद हुई, जो हरियाणा से तस्करी कर लाई जा रही थी। पकड़ी गई शराब नाईट ब्लू, रैस-7, तथा 16 सफेद पिन्नियों में रैस-7 के 48-48 पव्वे हरियाणा मार्का की शराब शामिल है।  

पकड़े गए आरोपियों में पानीपत के थाना किला के राकेश कालोनी का प्रमोद, थाना सोहना के तिहाड़ मलिक का विनोद कुमार व जानसठ मुजफ्फरनगर का विवेक शामिल है। पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि वे हरियाणा से तस्करी की शराब लाकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों में सप्लाई करते है। बता दें कि दिल्ली व हरियाणा में शराब के दाम उत्तर प्रदेश के मुकाबले काफी कम है, जिस कारण मुनाफे का धंधा होने के कारण शराब की तस्करी को बढ़ावा मिल रहा है।

चूहों, दीमक, मच्छर से पाएं छुटकारा: 8077979922






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here