हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के धौलाना में स्थित डिलीवरी कंपनी की फ्रेंचाइजी के मालिक, राइडर व सहयोगी पर धोखाधड़ी कर 7.32 लाख रुपए हड़पने का मामला सामने आया है। लखनऊ स्थित शैडोफैक्स टेक्नोलॉजी कंपनी के प्रबंधक ने मामले में एसपी से शिकायत की है। पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंज्य सिंह के आदेश पर तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
लखनऊ के आलमबाग गोपालपुर निवासी जितेंद्र कुमार ने बताया कि वर्तमान में वह शैडोफैक्स टेक्नोलॉजी कंपनी में प्रबंध हैं। उनकी कंपनी एक नामचीन कंपनी से सामान की डिलीवरी करती है। कुछ दिन पहले कंपनी की एक फ्रेंचाइजी थाना धौलाना क्षेत्र के गुलावठी-मसूरी मार्ग पर विवेक कुमार को दी गई थी। आरोप है कि विवेक कुमार ने सामान को फर्जी ढंग से वापस लिया जिसकी वजह से कम्पनी को लाखों का नुकसान हो गया। अभी तक 7.32 लाख रुपए की जानकारी हासिल हुई है। मामले में विवेक कुमार, राइडर सौरभ राणा और सहयोगी चंद्रवीर सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
ब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल लेकर आए हैं स्विमिंग क्लासेस: 7830068069
