हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ में बाइक चोरों की सक्रियता लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है। हापुड़ कोतवाली के अंतर्गत मेरठ रोड पर स्थित शिव मंदिर के पास से सैदपुर रोड गुलावठी के गौरव की बाइक चोरी चली गई। थाना हापुड़ देहात के गांव असौड़ा से फरमान की बाइक चोरी गई है। इसके अतिरिक्त देहात के ही गांव आशियाना की तलसीम की भी बाइक चोरी गई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
Hair Transplant कराएं, गंजापन दूर भगाएं: 76682 19093
