चार वाहन चोरों से तीन बाइक व पार्ट्स बरामद
हापुड़ सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड के थाना सिम्भावली पुलिस ने वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश करते हुए 04 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने आरोपियों के कब्जे व निशानदेही पर चोरी की 03 बाइक,चोरी की बाइक के कटे हुए पार्ट्स व दो तम॔चे,कारतूस बरामद किए हैं।पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है।
सिम्भावली पुलिस चैकिंग कर रही थी कि चार बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गये जो वाहन चोर निकले।आरोपी चोरी की बाइकों की नम्बर प्लेट बदलकर व बाइकों को काटकर उनके पार्टस को बेचते थे।आरोपियों की पहचान गांव हिम्मतपुर के आदिल व रिहान(दोनों सगे भाई),गांव रैली का सोनू व मजीदपुरा हापुड का फिरोज हैं।