दो गैंगस्टर समेत तीन दबोचे
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली पुलिस ने ऑपरेशन शस्त्र अभियान के तहत चेकिंग के दौरान तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से पुलिस ने अवैध असलहा बरामद किया है। गिरफ्तार किए गए दो अभियुक्त लोकेश व धर्मराज पिलखुवा थाने के गैंगस्टर एक्ट के अभियोग में भी वांछित चल रहे थे।
पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए तालिब निवासी मुरादनगर, लोकेश निवासी पिलखुवा और धर्मराज निवासी पिलखुवा को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से पुलिस ने तीन अवैध तमंचे बरामद किए हैं। गिरफ्तार किए गए तालिब के खिलाफ दो, लोकेश के खिलाफ छह और धर्मराज के खिलाफ चार मुकदमे दर्ज है। धर्मपाल और लोकेश गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे थे।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264
