हापुड़ से प्रतिबंधित मांस की तस्करी करने वाले तीन गिरफ्तार, 600 किलो बीफ बरामद

0
511









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ से दिल्ली बीफ लेकर जा रहे तस्करों को रविवार की तड़के नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. हालांकि कुछ आरोपी फरार हैं जिनकी तलाश पुलिस कर रही है.
बता दें कि नोएडा सेक्टर-58 कोतवाली पुलिस ने बीफ तस्करी करने वाले गिरोह के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है जिनकी पहचान हापुड़ निवासी सूरज, आसिफ उर्फ हाशिम और राशीद के रूप में हुई है।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 600 किलो बीफ जब्त कर जांच के लिए लैब भेजा गया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आठ के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
बताया जा रहा है कि आरोपियों यह काम काफ़ी समय से कर रहे थे जो हापुड़ पुलिस की चेकिंग पर भी कई सवाल उठा रही है.
दरअसल नोएडा सेक्टर-58 पुलिस क्षेत्र में एनएच-9 पर वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने महिंद्रा पिकअप को रुकने का इशारा किया। पुलिस को देखकर चालक गाड़ी लेकर भागने लगा। पुलिस ने वाहन का पीछा कर उसे रोक लिया और वाहन की जांच शुरु की. चेकिंग के दौरान पुलिस के होश उड़ गए. वाहन से बीफ बरामद हुआ.
आरोपियों ने बताया कि तड़के करीब तीन से चार बजे के बीच हफ्ते में दो दिन हापुड़ से बीफ लेकर दिल्ली जाते थे जो दिल्ली-गाजीपुर तक बीफ पहुंचाते थे। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Raymond से खरीदें शादी के कपड़ें, 20% तक छूट, 8791513811






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here