महापुरुषों का अपमान करने पर तीन हिरासत में
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना कपूरपुर पुलिस ने महापुरुषों का अपमान करने के मामले में तीन युवकों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। कपूरपुर थाना क्षेत्र के नगला गांव में सोशल मीडिया पर महापुरुषों के प्रति अपमानजनक टिप्पणी करने पर दो पक्षों के बीच तनाव पैदा हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में किया।
गांव नंगला निवासी युवक द्वारा की गई पोस्ट पर कमरुद्दीन नगर निवासी युवक ने विरोध जताते हुए प्रतिक्रिया दी। इससे मामला और अधिक बढ़ गया जिसके बाद दोनों पक्षों के कुछ युवकों के बीच सोशल मीडिया पर तीखी बहस छिड़ गई। मामले की जानकारी मिलने पर कपूरपुर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों के तीन युवकों को थाने ले आई। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने दोनों पक्षों के साथ बैठक भी की। फिलहाल पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है।
हापुड़ में गाड़ियों पर कराएं पीपीएफ, सेरेमिक कोटिंग आदि: 9759684646
