भोले-भाले लोगों को नोटों की नकली गड्डी थमाने वाले तीन दबोचे

    0
    255









    हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली पुलिस ने नोटों की असली गड्डी को बदल कर नकली नोटों की गड्डी थमा कर लोगों को ठगने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जिनके कब्जे से पुलिस ने 14,000 रुपए की नकदी, दो कागजों की गड्डी और घटना में इस्तेमाल कार को बरामद किया है। आरोपी भोले भाले लोगों को अपनी बातों में उलझा कर उनसे नोटों की गड्डी बदल कर कागज की गड्डी लेकर फरार हो जाते थे। किसी को शक न हो इसलिए कागज की गड्डी में ऊपर और नीचे असली नोट लगे होते थे।

    सिंभावली थाना पुलिस ने 420 से जुड़ा मुकदमा दर्ज किया था। मामले की जांच करते हुए पुलिस ने गुरुवार को आरोपियों को पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपी लोगों से धोखाधड़ी कर असली नोटों की गड्डी को कागज की गड्डी से बदल कर भाग जाते थे जिनके खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की जिन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपियों के कब्जे से 14,000 की नकदी, दो कागज की गड्डी और घटना में इस्तेमाल गाड़ी को बरामद किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम प्रदीप कुमार पुत्र सुरेश कुमार उर्फ सुरेंद्र निवासी गांव अजनावर बदायूं, सत्य प्रकाश पुत्र लालाराम निवासी गांव सिरासोल थाना बिल्सी जनपद बदायूं तथा पिंटू कुमार पुत्र रामनाथ राय निवासी गांव धर्मबाड़ी थाना अवतार नगर जनपद छपरा बिहार को गिरफ्तार कर लिया। प्रदीप फिलहाल गाजियाबाद के नंदग्राम में रह रहा था। पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया है।

    एक ही दुकान से प्लास्टिक का सारा सामान होलसेल दाम पर खरीदें: 9359986878






    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here