जानलेवा के तीन अभियुक्तों को 12-12 वर्ष का सश्रम कारावास

0
40
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



जानलेवा के तीन अभियुक्तों को 12-12 वर्ष का सश्रम कारावास

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जानलेवा हमले के तीन दोषियों को न्यायालय ने 12-12 साल की सश्रम सजा तथा 20-20 हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित किया है। मामला थाना बहादुरगढ़ के गांव खेड़ा में वर्ष-2016 में नाली के विवाद को लेकर दो पक्षों का है।

विशेष लोक अभियोजक हरेंद्र त्यागी ने बताया कि योगेश कुमार ने बहादुरगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया था कि 24 मार्च 2016 को उसकी बेटी को तबीयत खराब होने के कारण वह और उसका भतीजा अभिषेक उर्फ मोन्टू गांव के ही एक डॉक्टर श्याम सिंह को बुलाने बीच वाले मौहल्ले से होकर जा रहे थे। जैसे ही वह प्रेमपाल सिंह के मकान के पास पहुंचे तो वहां ग्राम खेड़ा थाना बहादुरगढ़ निवासी मुकेश उर्फ राजा, ललित एवं संजय अपने हाथों में तमन्चे लिए खड़े थे। उन्हें देखते ही उन्होंने फायर कर दिया। फायर होते हुए देख वह और उसका भतीजा वापस अपने मौहल्ले व घर की तरफ की तरफ शोर मचाते हुए भागे। शोर सुनकर आसपास के लोग आए तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। रिपोर्ट में बताया गया था कि यह घटना उनके साथ राजवाहे (नाली) के पानी को लेकर हुई थी।

विशेष लोक अभियोजक हरेंद्र त्यागी ने बताया कि इस मामले की सुनवाई करते हुए अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय ज्ञानेंद्र सिंह यादव ने अभियुक्तगण मुकेश उर्फ राजा, ललित व संजय को धारा-307/34 भा.दं.सं. के अन्तर्गत दोषी पाते हुए प्रत्येक को 12-12 वर्ष के सश्रम कारावास एवं अंकन- 20-20 हजार रूपये के अर्थदंड से दंडित किया है। माह के साधारण कारावास की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी अभियुक्तगण मुकेश उर्फ राजा, ललित व संजय को धारा-504 भा.दं.सं के अन्तर्गत दोषी पाते हुए प्रत्येक को 01-01 वर्ष के कारावास से दण्डित किया जाता है।

Brainwaves International School में Admission के लिए काल करें: 8279806606