हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना कपूरपुर पुलिस ने बाइक चोरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को पकड़ा है जिनके कब्जे से पुलिस ने चोरी की पांच स्कूटी भी बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस यह पता लगा रही है कि आरोपियों ने अभी तक कितने वाहनों को चुराया है तथा चोरी हुए वाहन के पार्ट्स कहां बेचते थे? पुलिस ने 26 वर्षीय प्रदीप पुत्र हरशरण, 26 वर्षीय अमित पुत्र विकल सिंह निवासीगण गांव भूड़ीया थाना कपूरपुर तथा 55 वर्षीय राजू पुत्र बलजीत सिंह निवासी गांव भटोना गुलावठी बुलंदशहर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पिलखुवा क्षेत्राधिकार वरुण मिश्रा ने बताया कि पुलिस क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी। इसी बीच सोमवार की रात पुलिस ने भूड़ीया चौराहे से करीब 70 मीटर आगे से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो आरोपियों ने सब कुछ उगल दिया जिनकी निशान देही पर पुलिस ने पांच स्कूटी बरामद कर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हापुड़: गाय के गोबर से बनें पेंट से घर को दें न्या रंग: 7417214763