हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर गांव अल्लाह बख्शपुर पर तैनात टोल कर्मियों को तीन बस चालकों ने योजना बनाते हुए जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने टाल को नक्शे से हटाने की धमकी तक दे डाली। तरीर के आधार पर गढ़ कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एक चालक की पहचान भी हो गई है।
जानिए क्या है मामला:
मामला तीन मार्च की शाम 6:00 के आसपास का है जब तीन बस जाकर टोल टैक्स की लेन में खड़ी हो गई। इस दौरान टोल कर्मियों ने ओवरलोड होने पर टोल मांगा तो योजना बनाकर आए बस चालकों ने टोल कर्मियों से अभद्रता शुरू कर दी जिसका टोलकर्मियों ने विरोध किया तो बस चालक गाली गलौज पर उतर आए और उन्होंने टोल को नक्शे से हटाने की धमकी तक दे डाली। इस दौरान यात्रियों में दहशत का माहौल बन गया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और टोल कर्मियों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया। गढ़ कोतवाली प्रभारी का कहना है कि बस चालक में रझैटी निवासी फुरकान की पहचान हो गई है, अन्य की जांच जारी है।
Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010