बहादुरगढ़ को ब्लॉक बनाने की उठी मांग पूरी न होने पर आत्मदाह की चेतावनी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं भ्रष्टाचार निवारण संघ के राष्ट्रीय महासचिव पंकज लोधी ने शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम को पत्र सौंपा। पंकज लोधी ने बहादुरगढ़ को ब्लॉक का दर्जा न मिलने पर आत्मदाह की चेतावनी दी है। पत्र देते हुए पंकज ने कहा कि कई वर्षों से बहादुरगढ़ को ब्लॉक का दर्जा दिलाए जाने को लेकर संघर्ष किया जा रहा है। बहादुरगढ़ गढ़ तहसील क्षेत्र के बड़े गांवों में शामिल है। गढ़ से बहादुरगढ़ क्षेत्र के कई गांवों की दूरी 30 किलोमीटर तक भी है, जिस कारण इन सभी गांवों के ग्रामीणों को परेशानी होती है। जनहित में यह मांग की जा रही है। इसे लेकर प्रशासनिक स्तर से शासन को प्रस्ताव भी उपलब्ध कराया जा चुका है। उन्होंने कहा कि यदि हापुड़ जनपद में नया ब्लॉक बनाने के बावजूद बहादुरगढ़ को यह दर्जा नहीं दिया गया, तो वह तहसील प्रांगण में आत्मदाह करेंगे। इस दौरान उनके साथ हरसरन प्रजापति, परमजीत सिंह, बसंत सिंह, राजेंद्र सिंह, महेश योगी, पीतम सिंह व अन्य मौजूद रहे।
लिथियम बैटरी पर ई-रिक्शा उपलब्ध, एक चार्जिंग पर दौड़ेगी 100 किमी: 7906867483