पुस्तक एक्सचेंज मेले से हजारों छात्र लाभान्वित
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): लक्ष्य निर्माण योजना ट्रस्ट हापुड़ के तत्वावधान में युवा माहेश्वरी संगठन के सहयोग से रविवार को हापुड़ के आर्य समाज में दूसरा पुस्तक डोनेशन, एक्सचेंज मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में अभिभावक व बच्चें बड़ी संख्या में शामिल हुए। मेले से करीब 1 हजार बच्चे लाभान्वित हुए है।
लक्ष्य निर्माण योजना ट्रस्ट के संयोजक धीरज गुप्ता ने बताया कि संस्था का उद्देश्य जरुरतमंद बच्चों को निशुल्क पुस्तक उपलब्ध कराना है, ताकि किसी निर्धन बच्चों के अंधकार में, भविष्य में प्रकाश की एक किरण बनने में सहायक हो। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों की पुस्तकों को रद्दी में न बेचे बल्कि उन्हें ट्रस्ट को दान दें, ताकि उन पुस्तकों से अन्य बच्चे लाभान्वित हो सके। इस मौके पर सुरेंश चंद्र गुप्ता, रश्मि गुप्ता, घनश्याम गुप्ता, नीरज गुप्ता, कपिल गुप्ता, हर्ष व आकाश उपस्थित थे।
50% DISCOUNT in ADMISSION FEE: Dewan Public School: Admissions Open From Nursery to Class IX & XI: 8938050065