टैंट व्यापारी से हजारों रुपए की लूट
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव लुहारी के जंगल में टेंट कारोबारी को तमंचे से भयभीत करते हुए तीन बदमाश हजारों रुपये की नकदी और मोबाइल लूट कर फरार हो गए। बदमाशों के जाने के बाद पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
गांव लुहारी निवासी छोटन ऊर्फ विजय पाल सिंह ने तहरीर देते हुए बताया कि वह टेंट का कारोबार करते हैं। सोमवार की रात वह पड़ोसी गांव खेड़ा में टेंट का काम पूरा करने के बाद अपने घर के लिए लौट रहे थे।
जैसे ही वह गांव के जंगल में पहुंचे तो सामने से बाइक पर सवार होकर आए तीन बदमाशों ने उनकी बाइक रूकवा ली। आरोपियों ने पहले तो उनकी पिटाई की। जिसके बाद तमंचे के बल पर बुरी तरह भयभीत कर दिया। तीनों बदमाश उनके पास मौजूद साढ़े चार हजार रुपये की नकदी और मोबाइल फोन लूट कर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। बदमाशों के जाने के बाद वह गांव पहुंचे। जहां से 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद गांव में पहुंचे पुलिसकर्मियों ने जांच भी की, लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं लगा। सीओ वरूण मिश्रा का कहना है कि मामले की जांच करते हुए बदमाशों की तलाश कराई जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी

