हापुड़ जवाहर गंज में भाजपा के बने हजारों सदस्य
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):भारतीय जनता पार्टी के उत्तरी मंडल के नगर अध्यक्ष पवन गर्ग की आगुवाई में जवाहर गंज सहित अलग-अलग बूथों पर मंगलवार को सदस्यता अभियान चलाकर 1076 सदस्यों को पार्टी से जोड़ा गया।इस अवसर पर मनोज तोमर अमित शर्मा सतीश सिंघाल गुड्डू शर्मा आदि उपस्थित रहे।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करें: 8279806606