झोलाछाप को नोटिस देने वालों को किया कार्य मुक्त, तहसीलवार नोडल अधिकारी नियुक्त

0
891
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314




हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): झोलाछाप चिकित्सकों पर नकेल कसने के लिए जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील कुमार त्यागी ने जिले में एक नोडल की प्रथा को खत्म करते हुए तहसीलवार तीन नोडल नियुक्त किए हैं। सीएमओ डॉक्टर सुनील कुमार त्यागी ने हापुड़ तहसील क्षेत्र के लिए एसीएमओ डॉक्टर प्रवीण शर्मा, गढ़ तहसील क्षेत्र के लिए डॉक्टर दिनेश भारती, धौलाना क्षेत्र के लिए डॉक्टर वेद प्रकाश को नोडल अधिकारी नामित किया है। इससे पहले जिले में नोडल अधिकारी का चार्ज डॉक्टर वेद प्रकाश देख रहे थे।

चालक व एआरओ को किया कार्यमुक्त:

इसी के साथ झोलाछाप से 10 हजार की रिश्वत मांगने के मामले में चालक साहिर और ए आर ओ आनंद को भी इस कार्य से मुक्त कर दिया गया है। आरोप है कि झोलाछाप चिकित्सक को नोटिस देकर उससे रिश्वत के रूप में 10 हजार रुपए मांगे गए। मामले की शिकायत गढ़ विधायक हरेंद्र तेवतिया ने की। जानकारी पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील कुमार त्यागी ने सभी की जमकर क्लास लगाई और चालक व ए आर ओ को कार्य मुक्त कर दिया।

वृंदावनम अमृतसरिया दा चस्का’ नए अंदाज में लेकर आए हैं चूरचूर नान व अमृतसरी छोले: 8218584166