जनपद हापुड में राशन की दुकान लेने के इच्छुक सम्पर्क करें
हापुड, सूवि(ehapurnews.com): ग्राम खुराना जहाँगीराबाद, ब्लॉक सिम्भावली तहसील गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड़ की उचित दर दुकान वर्तमान समय में रिक्त चल रही है। खण्ड विकास अधिकारी, ब्लॉक सिम्भावली द्वारा लिखित में सूचित किया गया है कि उक्त ग्राम में कोई भी स्वयं सहायता समूह अथवा व्यक्ति उचित दर की दुकान संचालन करने में इच्छुक नही है। ग्राम खुराना जहाँगीराबाद, ब्लॉक सिम्भावली तहसील गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड का कोई भी स्वयं सहायता समूह अथवा स्थानीय निवासी, जिसकी उम्र 21 वर्ष हो तथा हाईस्कूल या समकक्ष उत्तीर्ण हो एवं दुकान संचालन हेतु इच्छुक हो अपना आवेदन तहसील गढ़मुक्तेश्वर के आपूर्ति कार्यालय में आगामी सात कार्यालय दिवस में जमा करायें। अन्यथा की स्थिति में यह माना जायेगा कि उक्त ग्रामसभा में कोई उचित दर दुकान लेने हेतु इच्छुक नही है। तदानुसार कार्यवाही अमल में लायी जायेंगी।
कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601
