हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली पुलिस और एसओजी की टीम ने फिंगरप्रिंट का क्लोन बनाकर लोगों के बैंक खातों से नकदी निकाल कर ठगी करने वाले गिरोह के दो बदमाशों को बुधवार को पकड़ा। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए बदमाशों से एक लाख 17 हजार रुपए की नकदी, लैपटॉप, आठ मोबाइल, पांच डेबिट कार्ड समेत अन्य सामान बरामद किया है। बता दें कि बदमाश सरकारी वेबसाइट से डाटा उठाकर लोगों के खाते में सेंध लगाते थे जिन्होंने पुलिस को बताया कि वह किस तरह डुप्लीकेट फिंगरप्रिंट बनाकर तैयार करते हैं :
अपराध करने का तरीका:- (आरोपियों ने पुलिस को बताया कि)-
उत्तर प्रदेश registration department की सरकारी वेबसाइट से पिछले साल रजिस्ट्री संपत्ति विवरण क्रय विक्रय पत्र हापुड़ व उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों का डाटा हमने बरामद लैपटॉप में डाउनलोड करके रख लिया था, रजिस्ट्री में से अंगूठा निशानी को लैपटॉप की मदद से एडिट कर बटर पेपर पर प्रिंटआउट लेकर कांच की सीट पर रखकर उसके ऊपर सादा पन्नी लगाकर चारों तरफ डबल टेपिंग करने के बाद PHOTO POLYMER GEL डालकर उसके ऊपर दूसरी कांच की सीट लगाकर क्लिप से टाइट कर देते हैं. फिर POLY STAMPER MACHINE में रखकर थोड़ी देर बाद बाहर रख देते हैं. एक घंटे बाद दोनों कांच के बीच से पॉलीमर को निकाल कर जितने हिस्से पर अंगूठे के निशान आए हैं उतने हिस्से की कटिंग कर लेते हैं. इस प्रकार अंगूठे का क्लोन बनकर तैयार हो जाता है । उसके बाद हम लोग फर्जी जनसेवा केंद्र (BC POINT& Business Correspondent) भोले-भाले लोगों के नाम से ONLINE केवाईसी करा कर एक्टिवेट करा लेते थे. जनसेवा केंद्र की सुविधा देने वाली बैंक हमें यूजर आईडी और पासवर्ड दे देती थी जिससे हम अपने मोबाइल या लेपटॉप में लॉग-इन कर FINGER PRINT SCANNER डिवाइस में फर्जी तैयार किए गए अंगूठे के क्लोन को लगाकर AEPS सर्विस से धनराशि की निकासी कर लेते थे व AEPS WALLET से धनराशि भोले-भाले लोगों से जान पहचान कर उनके व्यापार में पैसा लगाने के नाम पर या अन्य कोई कारण बताकर उनके खाते में ट्रांसफर कर नकद धनराशि ले लेते हैं।.
SPECIAL OFFER: BRIDAL MAKEUP पैकेज की शुरुआत मात्र 10 हजार रुपए से: 8923868646