ऊर्जा निगम के जेई के घर को चोरों ने बनाया निशाना

0
371









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में चोरों ने अब बिजली विभाग में जेई के घर को अपना निशाना बनाया है जहां बंद पड़े मकान में चोर पीछे के दरवाजे से दाखिल हुए और अलमारी का ताला तोड़कर 15 हजार रुपए की नकदी और कीमती सामान चुराकर फरार हो गए। अवर अभियंता ने मामले में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
हापुड़ के टाउन हॉल बिजली घर के अवर अभियंता शिव अवतार शर्मा ने बताया कि शनिवार की रात वह अपने घर रामपुर गए हुए थे। सोमवार की सुबह जब वह हापुड़ कोतवाली क्षेत्र स्थित मेरठ रोड आवास विकास कॉलोनी में घर लौटे तो मामले की जानकारी हासिल हुई। जेई शिव अवतार शर्मा ने बताया कि घर का मुख्य दरवाजा अंदर से बंद था जबकि पीछे का गेट खुला हुआ था। जब वह घर में दाखिल हुए तो सारा सामान बिखरा हुआ था और अलमारी का ताला भी टूटा हुआ था जिसके पश्चात जेई शिव अवतार शर्मा को मामले की जानकारी हासिल हुई और उन्होंने देखा कि चोर अलमारी में रखे 15,000 नकद व अन्य कीमती सामान चुराकर फरार हो गए। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।

अब घर बैठे कराएं इंश्योरेंस: 9756129288






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here