
किसानों की ट्यूबवेल को चोरों ने बनाया निशाना
हापुड़, सीमन/ अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव बछलौता के जंगल में चोरों ने बीती रात तीन किसानों के ट्यूबवेल को अपना निशाना बनाया। बुधवार की रात चोर खेतों में बिजली के केबिल, स्टार्टर और मोटर समेत अन्य सामान चुराकर फरार हो गए। गुरुवार की सुबह जब किसान ट्यूबवेल पर पहुंचे तो उन्हें चोरी का पता चला जिसके बाद उन्होंने क्षेत्र में गश्त बढ़ाने की मांग की। साथ ही चोरों को पकड़वाने की भी मांग उठाई है।
क्षेत्र के किसान वीरपाल पुत्र धर्म सिंह, दीपक पुत्र हर शरण समेत तीन किसानों के ट्यूबवेल को चोरों ने निशाना बनाया। बुधवार की शाम किसान अपने घर पहुंचे तो चोरों ने जमकर फायदा उठाया। वीरपाल के ट्यूबवेल से कॉपर तार और मोटर जबकि दीपक के ट्यूबवेल से केबिल और स्टार्टर चोरों ने चुरा लिए। जब तीनों किसान गुरुवार की सुबह अपने खेतों पर पहुंचे तो उन्हें चोरी का पता चला जिसके बाद उन्होंने पुलिस को मामले से अवगत कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हापुड़: हिमालय स्टोर से खरीदें सामान 25% तक डिस्काउंट के साथ
























