हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव वनखंडा में चोरों ने कई किसानों के नलकूप में लगी मोटर को अपना निशाना बना लिया। इस दौरान अज्ञात चोर कुएं में से मोटर चोरी कर ले गए। सोमवार की सुबह जब किसान अपने खेत में पहुंचे तो मामले का पता चला। इस दौरान अज्ञात चोरों ने रामोतार शर्मा, अनुभव त्यागी, अनिरुद्ध सिंह, जयकरण सिंह, बचन सिंह, सुरेश शर्मा, इकराम अली के नलकूप में लगी मोटर को चुरा लिया। किसानों को उम्मीद है कि चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम रविवार की रात को दिया जिसके बाद जब किसान सोमवार की सुबह खेतों पर पहुंचे तो मामले की जानकारी हुई। इस दौरान किसानों ने जमकर घटना का विरोध किया और पुलिस से चोरों को पकड़ने की मांग की।
बाजार से सस्ते दामों पर टाईल्स लेने के लिए कॉल करें: 9837824010
