VIDEO: LIVE CCTV: लग्जरी कार में आए चोरों ने चुराई गाड़ी

0
142









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):  हापुड़ में वाहन चोरों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। अब यह वाहन चोर लग्जरी गाड़ियों में सवार होकर पहुंच रहे हैं जो मौका देखकर वाहन को उड़ा ले जाते हैं। लग्जरी कार में सवार होकर आए वाहन चोरों ने अब पत्रकार की गाड़ी को अपना निशाना बनाया है। मामले में कार्रवाई करते हुए हापुड़ कोतवाली पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कार चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
हापुड़ के मोहल्ला अतरपुरा निवासी राहुल बंसल पुत्र गंगा शरण बंसल की ग्रे रंग की होंडा सिटी कार रेलवे रोड पर स्थित एक बैंक के बाहर खड़ी हुई थी। मामला एक जनवरी की रात दो बजे का है जब अज्ञात चोरों की नजर गाड़ी पर पड़ी जिन्होंने मौका देखकर गाड़ी को चुरा लिया और फरार हो गए। अगले दिन सुबह 8:00 बजे जब राहुल अपनी गाड़ी को देखने बाहर पहुंचे तो उन्हें चोरी का पता चला जिसके बाद उनके होश उड़ गए। राहुल बंसल ने पुलिस को मामले से अवगत कराया। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गाड़ी चोरी की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here