जीएसटी विभाग में हेड असिस्टेंट के घर का चोरों ने तोड़ा ताला, सीसीटीवी में कैद
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र में चोरों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। यह चोर इलाके की रेकी करते हैं और मौका देखकर मकान के ताले तोड़कर हाथ साफ कर देते हैं।
ताजा मामला हापुड़ के न्यू गणेशपुरा से सामने आया जहां के रहने वाले प्रशांत कुमार के मकान का ताला तोड़कर चोरों ने चोरी का प्रयास किया। चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर मामले में कार्रवाई की मांग की है।
न्यू गणेशपुरा निवासी प्रशांत कुमार ने बताया कि वह जीएसटी विभाग में हेड असिस्टेंट के पद पर तैनात हैं। वर्तमान में उनकी तैनाती अलीगढ़ जनपद में चल रही है उनका न्यू गणेशपुरा में एक खाली घर है जिसका उन्होंने ताला लगाया हुआ है। 16 जुलाई की देर रात दो संदिग्ध गली में घुसे जो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। आरोप है कि इस दौरान दोनों ने मकान के ताले तोड़कर अंदर घुसकर अलमारी का ताला तोड़ा लेकिन चोरी नहीं कर पाए। इस दौरान चोरों ने सारा सामान खुर्द-बुर्द कर दिया। मकान का खुला दरवाजा देख पड़ोसियों ने प्रशांत को मामले की जानकारी दी जिसके बाद उन्होंने सीसीटीवी को खंगाला और थाने में तहरीर दी। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर मामले की जांच कर रही है।
एलर्जी, चर्म रोग, गुप्त रोग की पीड़ित महिलाएं अब रविवार को भी डॉ. रुचिका गुप्ता से ले सकेंगी परामर्श: 8979824365
