हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव पबला में चोरों ने दो अलग-अलग मकानों से नकदी और गहने चोरी कर लिए। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर पुलिस से मामले में कार्रवाई की मांग की है। गांव पबला निवासी किसान रविंद्र परिजनों के साथ शनिवार की तड़के करीब 3:00 बजे खेतों पर गुलाब के फूल तोड़ने के लिए चला गया था। घर पर कोई नहीं था। इसी बीच चोर घर आए जिन्होंने मकान का ताला तोड़कर संदूक में रखे दस हजार रुपए और लाखों के गहने चोरी कर लिए। 11:30 बजे जब रविंद्र वापस पहुंचा तो टूटा ताला और बिखरा सामान देख उसके होश उड़ गए जिसने पुलिस से मामले में कार्रवाई की मांग की है।
वहीं चोरों ने नवरंगपुरी स्थित मकान से नकदी की चोरी की घटना को अंजाम दिया। गालंद निवासी वीर सिंह ने बताया कि वह गांव गया हुआ था। इसी बीच शुक्रवार की देर रात चोर मकान में घुस आए जिन्होंने ताला तोड़कर 25,000 की नकदी चुरा ली। पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।