चोरों के हौसले बुलंद, चौकी के पास स्थित तीन प्रतिष्ठानों का ताला तोड़कर चोरी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना कपूरपुर क्षेत्र के गांव सपनावत में पुलिस चौकी के पास तीन दुकानों को चोरों ने अपना निशाना बनाया। सपनावत चौकी के पास स्थित तीनों दुकानों में हुई चोरी से लोग बेहद नाराज हैं। इस दौरान चोर मोबाइल सेंटर, रेस्तरां और मेडिकल स्टोर का ताला तोड़कर मोबाइल, नकदी व कॉस्मेटिक का सामान चुरा कर फरार हो गए। थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गांव सपनावत निवासी लवकुश सिंह ने बताया कि वह पुलिस चौकी के पास ही अपना मेडिकल स्टोर चलाते हैं। चोरों ने मेडिकल स्टोर को निशाना बनाया और शटर उखाड़ कर धावा बोला। चोरों ने गल्ले में रखी पांच हजार रुपए की नकदी, कॉस्मेटिक का सामान, रजिस्टर समेत अन्य सामान चोरी कर लिया और फरार हो गए। जब वह सोमवार को दुकान पर पहुंचे तो उन्हें चोरी का पता चला। वहीं चोरों ने मोबाइल सेंटर की दुकान में भी धावा बोला। शिवम राणा के मोबाइल सेंटर से चोरों ने ताला तोड़कर गल्ले में रखी चार हजार रुपए की नकदी, पुराने मोबाइल फोन, नए मोबाइल फोन व एसेसरीज चोरी कर लिए और फरार हो गए। वहीं पास स्थित शिव छोले भटूरे के नाम से संचालित रेस्टोरेंट का ताला तोड़कर चोरों ने दो सिलेंडर, गल्ले से 1500 रुपए चोरी कर लिए और फरार हो गए। जब प्रतिष्ठान के मालिक सोमवार को अपने-अपने प्रतिष्ठान पर पहुंचे तो उन्हें चोरी का पता चला जिन्होंने 112 डायल कर पुलिस को मामले से अवगत कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अब आप भी जीत सकते हैं बोट कंपनी की तरफ से एग्जीक्यूटिव गिफ्ट हैंपर, जानने के लिए संपर्क करें: 9045905354 Anmol saxena

