लाखों की ठगी करने वाला गिरफ्तार, जानिए किस तरह लोगों को फंसाता था

0
570







जनपद हापुड़ की पिलखुवा पुलिस ने एक ऐसे शातिर ठग को गिरफ्तार किया है जो लोगों को झांसा देकर भुगतान ले जाता था। परंतु कम्प्यूटर आदि सप्लाई नहीं करता था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से दो लाख रुपए मूल्य के 60 डीवीआर व एक मोबाइल फोन बरामद किया है।

पुलिस ने बताया कि दिल्ली का गगन गर्ग लोगों को अपना नाम अजय परिहर बताकर स्वयं को सन सिक्योरिटी सिस्टम नोएडा का वितरक बताता था और कम्प्यूटर आदि बुक करके कम्पनी के खाते में पैसा डलवा लेता था, परन्तु कम्पनी से कम्प्यूटर लाकर ग्राहक को सप्लाई नहीं करता था और अन्यत्र बेच देता था। पिलखुवा के विकास गुप्ता ने चार लाख रुपए की ठगी करने के आरोप में 20 फरवरी को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पिलखुवा पुलिस ने आरोपी अजय परिहर उर्फ गगन गर्ग को करीब दो लाख रुपए मूल्य की 60 डीवीआर के साथ गिरफ्तार कर लिया।




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here