
इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स बनाने की फैक्ट्री लगाने का झांसा देकर 34 लाख हड़पे
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र की मेरठ रोड स्थित संजय विहार आवास विकास कॉलोनी निवासी अजय गोयल ने अपने परिचित गाजियाबाद के लोहिया नगर निवासी अजय गर्ग पर 34 लाख रूपए हड़पने का आरोप लगाया है। एसपी के आदेश पर पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
अजय गोयल ने बताया कि दो अक्टूबर 2019 को आरोपी ने उनके घर आकर धौलाना के औद्योगिक क्षेत्र में इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स बनाने की फैक्ट्री लगाने की बात कही थी और आधे हिस्से का साझेदारी करने का झांसा दिया। धीरे-धीरे पीड़ित से आरोपी ने 34 लाख रुपए हड़पलिए लिए लेकिन 2023 तक फैक्ट्री नहीं लग सकी जिसके बाद पीड़ित ने अपने रुपए मांगे तो आरोपी ने उसे झांसा दिया और दो फर्जी चेक थमा दिए जोकि कैश नहीं हो सके। धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने एसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शादी को रॉयल, लग्जरी लुक देने के लिए विंटेज कार, डीजे ऑन व्हील बुक करें: 9761895786

























