हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : हापुड़ में लापरवाही की तस्वीरें लगातार सामने आती रहती हैं और इन तस्वीरों को देख कर आंख मीच लेना पुलिस की कार्यशैली पर कई सवाल खड़े कर रहा है. पुलिस वालों की अनदेखी जानलेवा साबित हो सकती है. बता दें कि सड़कों पर वाहनों की चेकिंग करने वाले पुलिसकर्मियों को नियमों की अनदेखी करने वाले वाहन कभी नजर नहीं आते. हापुड़ की गढ़ रोड पर गढ़ से पक्का बाग जाने वाले रास्ते पर फ्लाईओवर के पास लापरवाही की तस्वीरें सामने आई. इस तस्वीर में दोनों दृश्यों को एक साथ देखा जा सकता है जहां एक ओवरलोडेड ई रिक्शा और एक ईरिक्शा की छत पर बैठकर यात्रा कर रहा यह युवक अपने साथ-साथ औरों की जान भी खतरे में डाल रहा है. वैसे तो देव नंदिनी फ्लाईओवर पर गुड़ व्यापारी के साथ हुई लूट के बाद यहां पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है जो लगातार चेकिंग करते हैं लेकिन ऐसा लग रहा है कि पुलिस की यह कार्यशैली सिर्फ खानापूर्ति के लिए ही है. यह तस्वीर सिर्फ आज की नहीं बल्कि रोज की है. हर घंटे की है.. जो पुलिस को कभी नजर नहीं आती.